30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे: डीसी, डीडीसी व डीटीओ ऑफिस को 20 में 11 नंबर, सफाई मानकों पर खरे नहीं सरकारी दफ्तर

सफाई को लेकर सरकारी विभाग भी सजग नहीं हैं. आम तौर पर सरकारी दफ्तरों में पान की पीक, थूकदान की कमी और गंदे बाथरूम नजर आ जायेंगे. नगर निगम के सर्वे में छह सरकारी दफ्तरों में कोई भी सफाई के मानकों पर खरा नहीं उतरा. यानी धनबाद को सबसे गंदा शहर घोषित किये जाने के […]

सफाई को लेकर सरकारी विभाग भी सजग नहीं हैं. आम तौर पर सरकारी दफ्तरों में पान की पीक, थूकदान की कमी और गंदे बाथरूम नजर आ जायेंगे. नगर निगम के सर्वे में छह सरकारी दफ्तरों में कोई भी सफाई के मानकों पर खरा नहीं उतरा. यानी धनबाद को सबसे गंदा शहर घोषित किये जाने के बावजूद हम अपने रवैये में बदलाव नहीं कर रहे हैं.
धनबाद: भारत स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने जिन छह सरकारी दफ्तरों का सर्वे कराया उसमें सबसे गंदा दफ्तर पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) का पाया गया. दूसरे नंबर पर डीडीसी ऑफिस है. पथ निर्माण विभाग को 20 में पांच और डीडीसी ऑफिस को 9 नंबर मिला है.
यह जानकारी नगर आयुक्त छवि रंजन ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि डीसी आॅफिस, डीटीओ ऑफिस, ऊर्जा विभाग के जीएम कार्यालय, बिल्डिंग डिवीजन को 11-11 नंबर मिले हैं. अगले छह महीने में फिर से सर्वे कराया जायेगा .
क्या था पैमाना : नगर आयुक्त ने बताया कि सर्वे के दौरान बाथरूम की साफ-सफाई, सीढ़ी की देखरेख का तरीका, वहां पान की पीक और गुटका का दाग है या नहीं, किस आॅफिस में कितने वाशरूम हैं, जगह-जगह डस्टबीन हैं या नहीं समेत कुल 10 बिंदुओं की जांच की गयी.
चलेगा जागरूकता अभियान
नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन कराया जायेगा. जब तक लोग खुद से स्वच्छ नहीं रखना चाहेंगे तब तक कोई भी एजेंसी पूरी तरह गंदगी को दूर नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि दो को छाेड़ बाकी के सभी कार्यालय औसत से कम पाये गये. कहा कि सर्वे का अर्थ कदापि यह नहीं है कि उस ऑफिस के बारे में निगेटिव बातें सामने लायी जाये, बल्कि लोगों को संवेदनशील बनाना उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें