कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बंका ने कहा कि युवा ऊर्जावान हैं. आप अपनी ऊर्जा राष्ट्र के निर्माण में लगायें एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा करें. वहीं अरुण राय ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र से जुड़ कर अपना कौशल विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बटी बढ़ाओ सहित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम को रूपेश सिन्हा, वकील रजा, शीला देवी, विनोद कुमार पांडेय, प्रेम प्रकाश पासवान सहित कई लोगों ने संबोधत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपन कुमार ओझा, अविनाश दास, आशिष प्रणय, भोला, कुंदन, अजहर अंसारी, तमीम अंसारी, शुभम सिन्हा, अभिषेक चक्रवर्ती, मुन्ना कुमार, लव कुमार वर्णवाल, मुन्नी देवी, सुमन शर्मा आदि उपस्थित थे.