खुली वोटिंग प्रणाली में मुकेश उरांव, मो शब्बीर व भगत दास की पेंटिंग बेस्ट पेटिंग ऑफ द इयर 2016 घोषित की गयी. बाहरी छात्र-छात्राओं में एसबीएम भूली के अरविंद महतो, एसएफ आर्ट्स की कुमारी राखी, अंचला स्कूल ऑफ आर्ट्स के सीमा ने बाजी मारी. प्रो इंचार्ज आरके नायक ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. वहीं लिटरेरी सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक साहित्य प्रदर्शनी स्पंदन के दूसरे दिन साहित्य का बोल बाला रहा. आयोजन में निहाल सिंह, अनुराग पाठक, शुभम सिंह, विशाल सिंह, निशांत सक्रिय हैं.
Advertisement
बीआइटी : साहित्य व कला का रहा बोलबाला
सिंदरी. बीआइटी सिंदरी में आयोजित समर्पण 2016 का समापन शुक्रवार को हो गया. आयोजन पेटिंग विंग ने किया. छात्रों ने चित्रकला एवं शिल्प कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऋतुओं पर आधारित समर्पण कार्यक्रम परिसर के लिए अनूठा रहा. मेहंदी प्रतियोगिता में रीना प्रथम, पूनम द्वितीय तथा मीनू कुमारी व सुप्रिया कुमारी तृतीय रही. […]
सिंदरी. बीआइटी सिंदरी में आयोजित समर्पण 2016 का समापन शुक्रवार को हो गया. आयोजन पेटिंग विंग ने किया. छात्रों ने चित्रकला एवं शिल्प कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऋतुओं पर आधारित समर्पण कार्यक्रम परिसर के लिए अनूठा रहा. मेहंदी प्रतियोगिता में रीना प्रथम, पूनम द्वितीय तथा मीनू कुमारी व सुप्रिया कुमारी तृतीय रही. नेल आर्ट प्रतियोगिता में सुनीता मुर्मू् प्रथम स्थान पर रही.
गांधी रचनात्मक समिति का कार्यक्रम : बीआइटी परिसर शुक्रवार को विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यक्रमों के नाम रहा. बीआइटी की संस्था गांधी रचनात्मक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ यूके डे, जीआरएस के इंचार्ज प्रो मिथिलेश कुमार, डॉ घनश्याम, प्रो आरके वर्मा, प्रो धीरज झा ने किया. सीधी बात में वाद-विवाद और टीवी इंटरव्यू को दिखाया गया. अंतिम भाग में डायरेक्टर्स कट में छात्र जीवन पर आधारित छात्रों द्वारा निर्देशित चलचित्रों को दिखाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement