Advertisement
डॉ संजय चौधरी के पास दो करोड़ की अघोषित संपत्ति
रांची/धनबाद.धनबाद के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय चौधरी ने अपने पास दो करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात अायकर अधिकारियों के समक्ष पूछताछ में स्वीकार कर ली है. साथ ही कपड़ा व्यापारी िबहारी लाल चौधरी एंड संस ने 12 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. छापामारी के दौरान […]
रांची/धनबाद.धनबाद के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय चौधरी ने अपने पास दो करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात अायकर अधिकारियों के समक्ष पूछताछ में स्वीकार कर ली है. साथ ही कपड़ा व्यापारी िबहारी लाल चौधरी एंड संस ने 12 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. छापामारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. आयकर अपर निदेशक (अनुसंधान) अरविंद कुमार के निर्देश पर दो दिनों तक चली छापेमारी का नेतृत्व उप निदेशक (अन्वेषण) रंजीत मधुकर कर रहे थे. साथ ही जमशेदपुर, भागलपुर, रांची के डीडीआइ भी शामिल थे.
बड़े पैमाने पर कर वंचना का खुलासा
छापेमारी के दौरान डॉक्टर चौधरी तथा बिहारी लाल चौधरी के यहां बड़े पैमाने पर हो रही कर वंचना का खुलासा हुआ. वास्तविक आय के मुकाबले रिटर्न में काफी कम आय दिखायी जा रही थी. धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों पर की गयी छापामारी में मिले दस्तावेज के आधार पर आयकर अधिकारियों ने डॉक्टर और कपड़ा व्यापारी से पूछताछ की. डॉक्टर ने इंट्री के माध्यम से 76 लाख रुपये का कैपिटल गेन ले रखा था. पूछताछ के दौरान डॉक्टर ने दो करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार कर ली है. डॉक्टर के ठिकानों से 12 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं.
चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी पूरी
कपड़ा व्यापारी मेसर्स बिहारी लाल चौधरी के नौ ठिकानों पर छापमारी की कार्रवाई भी आज पूरी हो गयी. बिहारी लाल चौधरी के ठिकानों से मिले दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली कि ग्रुप द्वारा कपड़े का व्यापार बिहारी लाल फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से किया जाता था. पूछताछ के दौरान कपड़ा व्यापारी ने अपने पास 12 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार कर ली है. कपड़ा व्यापारी के ठिकाने से 28 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement