धनबाद: विश्व संचार दिवस पर इंसटीटय़ूशन ऑफ इंजीनियर्स धनबाद लोकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को सिंफर परिसर में आइसीटीज एवं सड़क सुरक्षा में सुधार विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के संयोजक डॉ ललन कुमार ने विषय पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक समय में संचार के महत्व को बताया. समारोह को डॉ चिरंजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा ने मुख्य रूप से संबोधित किया. संस्था के सचिव अमर नाथ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.