धनबाद. नगर आयुक्त छवि रंजन ने शनिवार को राजस्व की समीक्षा की. ऋतिका प्रिंटेक व टैक्स दारोगा को कई दिशा निर्देश दिये गये. लक्ष्य से कम वसूली पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी गयी. हर हाल में लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले साल तीन करोड़ 66 लाख रुपया होल्डिंग टैक्स मद में राजस्व आया था. इस वर्ष सात करोड़ रुपया राजस्व आया है. राजस्व तो बढ़ा है लेकिन लक्ष्य से काफी कम है. ट्रेड लाइसेंस शुल्क की हालत भी ठीक नहीं है. इस साल ट्रेड लाइसेंस से मात्र 18 लाख शुल्क आया है.
चेंबर के माध्यम से लगेगा कैंप :
नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस शुल्क घटा दिया गया है. व्यवसायी संगठन जिला चेंबर से कैंप लगाकर ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की गयी है.
पार्किंग में ठेला क्यों : बताया कि बिग बाजार के समीप पार्किंग पर ठेला लगाया जा रहा है. जबकि यह गाड़ी पार्क के लिए दी गयी थी. टैक्स दारोगा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.