धनबाद : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के अंतर्गत शनिवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में रोजगार मेला 2016 का आयोजन किया गया. इसमें 28 नियोजकों के लिए स्टॉल लगाये गये थे. नियोजकों ने कुल 823 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया और 430 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किये गये. विभिन्न प्रक्रियाओं में योग्य पाये जाने के […]
धनबाद : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के अंतर्गत शनिवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में रोजगार मेला 2016 का आयोजन किया गया. इसमें 28 नियोजकों के लिए स्टॉल लगाये गये थे. नियोजकों ने कुल 823 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया और 430 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किये गये.
विभिन्न प्रक्रियाओं में योग्य पाये जाने के बाद इनका चयन किया जायेगा. मेले का आयोजन श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से किया गया था.
मुख्य अतिथि उपायुक्त केएन झा थे. मौके पर सहायक निदेशक पीके रंजन, नियोजन पदाधिकारी, इनफोरसमेंट सेल, रांची सुरेश कुमार सिंह, नियोजन पदाधिकारी, हजारीबाग महेश शर्मा, कारखाना निरीक्षक अंचल एक एनके शिशु, अनिरुद्ध कुमार समेत सिंदरी, बोकारो, हजारीबाग के कर्मचारी मौजूद थे.
मेले का कम हो रहा रूझान : वर्ष 2015 में एक सितंबर को रोजगार मेला लगा था, जिसमें 476 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. इसके अलावा विभिन्न भर्ती कैंपों में 340 का चयन हुआ है. शनिवार को लगे रोजगार मेला में 823 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. जबकि पहले के वर्षों में नियोजक हों या कंडीडेट सभी का काफी रुझान रहता था. कुल रिक्त पदों के 25 % पदों पर भी बहाली नहीं हो पा रही है.
इन्हें एक दिन का रोजगार : रोजगार मेले में फॉर्म विक्रेताओं, गुपचुप, बादाम, छोला एवं झाल-मूढ़ी वालों को भी एक दिन का रोजगार मिला. करीब तीन बजे तक अभ्यर्थियों की भीड़ रही.