17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर नकेल प्राथमिकता : एसएसपी

अभय कुमार धनबाद : धनबाद के पहले सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल उनकी प्राथमिकता होगी. बुधवार को प्रभात खबर से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद स्थिति की समीक्षा कर कार्ययोजना बनायी जायेगी. संभवत: वह बुधवार […]

अभय कुमार
धनबाद : धनबाद के पहले सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल उनकी प्राथमिकता होगी. बुधवार को प्रभात खबर से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद स्थिति की समीक्षा कर कार्ययोजना बनायी जायेगी. संभवत: वह बुधवार को धनबाद में पदभार ग्रहण करेंगे.
सोशल पुलिसिंग के प्रति गंभीर : नये एसएएसपी ने कहा कि बतौर एएसपी सारंडा तथा एसपी चतरा उन्होंने घनघोर उग्रवाद प्रभावित जिलों में नक्सल व अपराध पर प्रभावशाली ढंग से काम किया है. उनका मानना है कि अपराध पर रोकथाम के लिए जन सहयोग जरूरी है. पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत बनाया जायेगा. कानून का पालन होगा और कानून के अनुसार काम होगा. जनता के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा.
वरीय पुलिस कप्तान के रूप में उन्होंने निष्पक्षता, संवेदनशीलता, सहयोग तथा पेशागत विश्वास के साथ काम करने का भरोसा जताया. सोशल पुलिसिंग के प्रति गंभीर श्री झा ने आम आदमी से जुड़े मामलों में धनबाद पुलिस को संवेदनशील जागरूक व जिम्मेवार बनाने का आश्वासन दिया. मामलों के समयबद्ध निष्पादन को लेकर प्रतिबद्धता जतायी.
पहले ही प्रयास में आइपीएस : मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड अंतर्गत बरसाम गांव निवासी सुरेंद्र कुमार झा वर्ष 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.
प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से ही हुई है. मैट्रिक पास दरभंगा से किया. डीयू से स्नातक करने के बाद पहले ही प्रयास में वह भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए. राज्य कैडर में आने के बाद प्रारंभिक ट्रेनिंग रांची जिले के बुंडु व तमाड़ थाने में हुई.
बतौर एसडीपीओ (एएसपी) चक्रधरपुर में पोस्टिंग हुई. इसके बाद वह रांची ग्रमीण एसपी बने. रांची के बाद चतरा एसपी थे, जहां से धनबाद के पहले एसएसपी के रूप में पोस्टिंग हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें