धनबाद: हल्की नोकझोंक के बीच पीके राय कॉलेज में शुक्रवार से विनोबा भावे विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (विभूटा) का दो दिवसीय सम्मेलन पीके राय कॉलेज में शुरू हो गया.
सम्मेलन में 18 अंगीभूत कॉलेजों के 114 डेलिगेट्स शामिल हुए. मुख्य अतिथि विभूटा के आउटगोइंग प्रेसिडेंट डॉ अभय कुमार सिंह थे. अन्य अतिथियों में फुटाज के अध्यक्ष बबन चौबे, रांची विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री कांजी लोचन, फुटाज प्रतिनिधि डॉ केके शर्मा, चुनाव आयोजन समिति के संयोजक डॉ आरसी प्रसाद, पीके राय टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एसकेएल दास शामिल थे. अध्यक्षता डॉ आरसी प्रसाद ने तथा संचालन प्रो हिमांशु शेखर ने किया. चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.18 कॉलेजों के 29 लोगों ने विभिन्न पद के दावेदारी पेश की है. 114 वोटर्स 13 पदों के लिए वोट डालेंगे.
चुनाव प्रक्रिया है, साध्य नहीं : डॉ अभय कुमार
उद्घाटन समारोह में डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव एक प्रक्रिया है, साध्य नहीं. लंबे समय की सेवा में हमलोगों ने जो बना, किया अब नये पदाधिकारी अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन करे. सेवानिवृत्त शिक्षक भी आपके अंग हैं, जिससे आपने चलना सीखा. प्रो बबन चौबे ने कहा कि प्राचार्य व प्रशासन की चापलूसी से बाहर निकलें. बिना संघर्ष नहीं हो पायेगा आपके किसी भी समस्या का समाधान. सभी विश्वविद्यालय में एसोसिएशन का चुनाव होगा. केके शर्मा ने कहा कि जिस लाभ का उपभोग आप कर रहे हैं, उसके लिए फुटाज व उसके ऊपर के संगठन को काफी संघर्ष करना पड़ा है. उससे प्रेरणा लेनी चाहिए.
..और भड़क गये डॉ शर्मा
आमंत्रण की बात पर जब प्रो हिमांशु ने सफाई भाषण शीघ्र समाप्त करने की अपील की तो प्रतिक्रिया में डॉ शर्मा भड़क गये. कहा किहमें बरगलायें नहीं. इस पर दोनों में ठन गयी. समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ. समारोह को डॉ आरसी प्रसाद, डॉ एसकेएल दास तथा कांजी लोचन ने भी संबोधित किया.