धनबाद : र्व मध्य रेल इंजीनियर्स एसोसिएशन धनबाद ने रेलवे बोर्ड व वेतन आयोग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. इसके विरोध में धनबाद मुख्यालय में एसोसिएशन 20 जनवरी को आक्रोश प्रदर्शन करेगा. रेल के सभी जोन, मंडल व यूनिट मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव के प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. कहा कि रेलवे बोर्ड सातवां वेतन आयोग ने उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया है.
सातवां वेतन आयोग की अनुसंशा लागू होने के पहले सीनियर सेक्शन इंजीनियर डॉक्टर से भी ज्यादा वेतन पाते थे, लेकिन अब नर्स से भी कम वेतन मिलेगा. सीनियर सेक्शन इंजीनियर को उनके पूरे सेवा काल में कोई प्रोन्नति नहीं मिलती, वहीं जूनियर इंजीनियर को एक बार सीनियर सेक्शन इंजीनियर में प्रोन्नति मिलती है. देश के 80 हजार इंजीनियर अपना अधिकार हासिल करने के लिए कटिबद्ध हैं. अंग्रेजों के समय से चल रही व्यवस्था को खत्म किया जायेगा.