Advertisement
ढाई साल की योजना साढ़े तीन साल में पूरी नहीं
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित नया बाजार सब स्टेशन में शुक्रवार को आग लग गयी. इसके कारण अफरातफरी मच गयी. इसे ठीक करने के लिए दो घंटे तक शट डाउन लिया गया. ऊर्जा विभाग के नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि नया बाजार ट्रांसफॉर्मर में स्पार्क के कारण सब-स्टेशन मेें […]
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित नया बाजार सब स्टेशन में शुक्रवार को आग लग गयी. इसके कारण अफरातफरी मच गयी. इसे ठीक करने के लिए दो घंटे तक शट डाउन लिया गया. ऊर्जा विभाग के नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि नया बाजार ट्रांसफॉर्मर में स्पार्क के कारण सब-स्टेशन मेें भी चिंगारी फेंकने लगी. तुरंत शट डाउन ले लिया गया. बड़ा नुकसान होने से बच गया. अलबत्ता दो घंटे तक बिजली गुल रही बनाने के बाद फिर लाइन दे दी गयी.
अधिकारियों को दी गयी ट्रेनिंग
रांची से आयी विभागीय अधिकारियों की टीम ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार को होटल रत्न विहार में ट्रेनिंग दी. सभी अधिकारियों को बताया गया कि लाइन लॉस में कैसे कमी की जा सकती है. ऑनलाइन बिलिंग के बारे में भी जानकारी दी गयी. ट्रेनिंग लेने वालों में महाप्रबंधक पीआर रंजन, अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, कायर्पालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, आरके श्रीवास्तव, उमेश प्रसाद सहित सभी इइ, एइ और जेई थे.
सप्लाई वर्कर्स यूनियन ने की जीएम से वार्ता
अपनी मांगों को लेकर झारखंड विद्युत सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक पीआर रंजन से वार्ता की. यूनियन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह, आरके श्रीवास्तव, बबन प्रसाद सिंह, रामचंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग थे. सभी ने अपनी कई मांगें प्रबंधन के समक्ष रखी, जिसे पूरा करने का आश्वासन मिला. प्रबंधन की ओर मो असगर अली अंसारी, कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद सहित अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement