धनबाद/गोविंदपुर: फेडरल बैंक में नकली गोल्ड जमा कर लोन लेने के मामले में मंगलवार को प्रबंधक ने एफआइआर दर्ज करायी है. फेडरल बैंक के धनबाद व गोविंदपुर शाखा प्रबंधक ने क्रमश: बैंकमोड़ व गोविंदपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
वैलुअर कुंदन कुमार ठाकुर समेत 25 लोगों को नामजद किया गया है. प्रभात खबर के 10 दिसंबर के अंक में नकली गोल्ड देकर फेडरल बैंक से लोन लेने संबंधी मामला प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था. बैंक की गोविंदपुर शाखा के मैनेजर ऋृतुराज की ओर से दर्ज करायी गयी एफआइआर में वैलुअर समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी गयी एफआइआर में कहा गया है कि नकली गोल्ड जमा कर लोन लेने वालों के खिलाफ ब्याज समेत कुल राशि अभी एक करोड़ 29 लाख 80 हजार 730 रुपये हो गयी है.
इन्होंने लिये थे लोन : नामजद लोगों में मनईटांड़ धनसार के कैलाश कुमार ने 19 लाख 56 हजार, भागाबांध राजेंद्र नगर के चितरंजन कुमार ने आठ लाख 75 हजार, कतरास रोड धनबाद के मो इसरार खान ने छह लाख 46 हजार, मानबाद झरिया के कुंदन कुमार ठाकुर ने 15 लाख 23 हजार, बैंकमोड़ मिठू रोड के मितेश कुमार यादव ने चार लाख 70 हजार, बैंक मोड़ के प्रमोद कुमार मित्र ने 12 लाख 95 हजार, जोड़ाफाटक बैंकमोड़ के रंजीत साव ने 12 लाख 85 हजार, वासेपुर के सद्दाम नसीम शेख ने 22 लाख 50 हजार, राजबाड़ी रोड झरिया के अजय ठाकुर ने 90 हजार, धनसार गजुआटांड़ के अखलाख अहमद काजी ने दो लाख, हाउसिंग कॉलोनी के मनोज सिंह ने एक लाख 30 हजार, धनसार की पुष्पा कुमारी ने दो लाख, बरमसिया के रंजीत कुमार ने एक लाख 65 हजार, कुमार टॉकिज के समीप निवासी रवि सिंह ने चार लाख 27 हजार आठ सौ, मनईटांड़ धनबाद के समर चंद्रकर ने दो लाख 10 हजार लोन लिये थे. फिलहाल ब्याज समेत एक करोड़ 29 लाख रुपये से ज्यादा हो गयी है.
बैंक मोड़ थाना में धनसार गांधी रोड के अशोक कुमार गुप्ता, मनइटांड़ के कैलाश कुमार, कतरास रोड मटकुरिया के मनीष कुमार, धनबाद गांधी रोड के यशपाल सिंह, बैंक मोड़ विकास नगर के मुकेश चौधरी, कुसुंडा छाताबाद कैलाश कुमार गुप्ता, धोबाटांड़ धनबाद के केदार सिंह, मानबाद झरिया के कुंदन कुमार ठाकुर, गांधी रोड हल्दी पट्टी के राहुल सिंह समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है. आरोप है कि वर्ष 2012-2013 में इन लोगों ने 48 लाख रुपये लोन लिये थे.