धनबाद: गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक में सिखों के नौंवे गुरु तेग बहादुर जी का 338वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम 6 से 8 दिसंबर तक चलेगा. सबद कीर्तन करने के लिए पंजाब से रागी जत्था भाई चरणजीत सिंह एवं धर्म प्रचारक भाई साहेब सिंह हरियाणा से आये हैं. मुख्य दीवान 8 दिसंबर रविवार को सजेगा. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक सबद कीर्तन होगा.
गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी पर धर्म प्रचारक भाई साहेब सिंह प्रकाश डालेंगे. कार्यक्रम के लिए गुरुद्वारा को सजाया गया है. शुक्रवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी नगर भ्रमण कर शास्त्री नगर पहुंची. वहां उनका स्वागत किया गया. गुरुद्वारा हॉल में भाई चरणजीत सिंह ने सबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया. तीनों दिन सुबह और संध्या सबद कीर्तन किये जायेंगे. कार्यक्रम के बाद सभी धर्मावलंबी लंगर का प्रसाद छक पायेंगे.
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी गुरुनानकपुरा ने कोयलांचल के श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए कमेटी के प्रधान मोहन सिंह चावला, महासचिव अमरजीत सिंह राजपाल, सतपाल सिंह, महेंद्र सिंह गुग्गी, जगजीत सिंह आदि सक्रियता से लगे हैं.