धनबाद: पारा लगातार गिर रहा है और पूरे जिले में इसका प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब तक स्वेटर नसीब नहीं हुआ है. वे ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं.
सरकारी विभाग या सामाजिक संगठनों ने भी इसके लिए कोई पहल नहीं की है. कुछेक सामाजिक संगठन ने केवल अनाथ विद्यालय जैसे कुछेक स्कूलों के बच्चों को स्वेटर दिये हैं. तत्कालीन उपायुक्त सुनील वर्णवाल की पहल पर सरकारी स्कूलों में कल्याण विभाग के सहयोग से स्वेटर का वितरण किया गया था. 26 जनवरी 2012 को खुद उपायुक्त श्री वर्णवाल ने गोविंदपुर के करीब 13 स्कूलों के बच्चों को स्वेटर बांटे थे. स्वेटर का वितरण टुंडी आदि सुदूर क्षेत्रों के भी कुछ स्कूलों में किया गया था, हालांकि जिले के ज्यादातर स्कूली बच्चे इससे वंचित रहे थे. स्वेटर के लिए बीसीसीएल आदि से मदद पहुंचायी गयी थी.
गिर रहा है पारा : जिले में पारा लगातार गिर रहा है और लोग ठंड का शिकार हो रहे हैं. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि शनिवार एवं रविवार को तापमान एक डिग्री और गिर कर न्यूनतम 12 डिग्री पर पहुंच सकता है.