जिले के थानेदार भी ऑन लाइन हो गये हैं. पूर्वी टुंडी व मनियाडीह को छोड़ कर ऑन लाइन एफआइआर होने वाले उक्त 31 में से 29 थानेदारों को लैपटॉप व कैमरा उपलब्ध कराया गया है. थानेदार अपनी कार्रवाई ऑन लाइन लैपटॉप के माध्यम से कर रहे हैं. थानेदारों को कैमरा व डिजिटल पेन भी दी गयी है. थाना क्षेत्र में घटना, अपराधियों व लॉ आर्डर की समस्या होने पर संबंधित लोगों की फोटो अपने कैमरे से खींच सकते हैं. धनबाद में ऑन लाइन सिस्टम में बेहतर ढंग से कार्य के लिए सीसीटीएनएस टीम को पुलिस मुख्यालय से पुरस्कृत भी किया गया है. आइजी प्रोविजन ने वीसी कर ऑन लाइन कार्यों की जानकारी सीसीटीएनएस टीम से ली है.
Advertisement
31 थानों में ऑन लाइन प्राथमिकी शुरू
धनबाद: धनबाद जिले के 31 थानों में एक जनवरी से ऑन लाइन एफआइआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इनमें धनबाद, बैंकमोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, तिसरा, जोड़ापोखर, पाथरडीह, सुदामडीह, भौंरा, सिंदरी, बलियापुर, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह, बरवाअड्डा, राजगंज, तोपचांची, हरिहरपुर, कतरास, बाघमारा, बरोरा, महुदा, मधुबन, तेतलुमारी जोगता, पुटकी व केंदुआडीह थाने […]
धनबाद: धनबाद जिले के 31 थानों में एक जनवरी से ऑन लाइन एफआइआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इनमें धनबाद, बैंकमोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, तिसरा, जोड़ापोखर, पाथरडीह, सुदामडीह, भौंरा, सिंदरी, बलियापुर, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह, बरवाअड्डा, राजगंज, तोपचांची, हरिहरपुर, कतरास, बाघमारा, बरोरा, महुदा, मधुबन, तेतलुमारी जोगता, पुटकी व केंदुआडीह थाने शामिल हैं.
अब लोग इन थानों में घर बैठे ऑन एफआइआर व शिकायत करा सकते हैं. ऑन लाइन सभी थाने में पहले से ही कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिये गये थे. कई थानों में पहले से ही ऑन लाइन एफआइआर ली जा रही थी. थानों में कंप्यूटर ऑपरेटर भी मिल गये हैं. 19 अधिसूचित थानों में तो एफआइआर के साथ स्टेशन डायरी भी ऑन लाइन हो गयी है. वर्ष 2015 की सभी एफआइआर कंप्यूटर में अंकित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement