धनबाद: को-ऑपरेटिव बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकालने का एक मामला सामने आया है. टिस्को 6 व 7 पीट्स जामाडोबा कोलियरी एंड पावर हाउस इंप्लाइज को-ऑपरेटिव कंज्यूमर स्टोर लि के सचिव जनार्दन मिश्र ने फर्जी हस्ताक्षर कर 37 हजार रुपये की निकासी कर ली. यह निकासी चेक के माध्यम से की गयी है.
जनवरी 2013 से एक सितंबर 2013 तक 14 बार चेक के माध्यम से क्रमबद्ध निकासी की गयी है. को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष सरदारी राम ने सोमवार को को-ऑपरेटिव एमडी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
अध्यक्ष श्री राम ने बताया कि 12 सौ सदस्यों की यह सोसाइटी है. यहां नियमित चुनाव व अन्य कार्य संपादित होते हैं. सोसाइटी के बॉयलॉज के अनुसार अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर के बाद ही पैसे की निकासी का प्रावधान है. लेकिन सचिव ने अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर 12 जनवरी 2013 को 25 सौ, 19 मार्च को तीन हजार, 20 मार्च को छह हजार, 16 मई को 15 सौ, 20 मई को दो हजार, 8 जून को पांच सौ, 19 जून को 55 सौ, 24 जून को एक हजार, 15 जुलाई को तीन हजार, 17 जुलाई को 15 सौ, 3 अगस्त को एक हजार, 20 अगस्त को पांच हजार, 24 अगस्त को एक हजार व 1 सितंबर को 35 सौ रुपये की निकासी की. पिछले दिनों पैसे की अद्यतन जानकारी लेने आये तब यह खुलासा हुआ. इस संबंध में को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी राकेश कुमार ने कहा : मामला काफी संगीन है. फर्जी हस्ताक्षर की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. शिकायत सही मिली तो संबंधित सचिव पर एफआइआर भी दर्ज की जायेगी.