धनबाद. सीबीआइ की धनबाद टीम ने गुरुवार को रिश्वतखोरी मामले में मैथन से पकड़े गये सेंट्रल एक्साइज निरसा रेंज के सुपरिटेंडेंट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रथम अरुण कुमार राय की अदालत में पेश किया.
अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सीबीआइ ने दोनों आरोपियों को गत 16 दिसंबर को राणीसती हार्ड कोक फैक्टरी के संचालक मनीष तायल से 12 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था.
यह मामला आरसी केस नंबर-12ए/15डी से संबंधित है. इधर विभाग भी दोनों के खिलाफ अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. इस संबंध में सीबीआइ से मामले की जानकारी लेकर वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा.