बाघमारा: थाना क्षेत्र के बाघमारा काली मंदिर निवासी चांदसी डॉक्टर मनोज सिंह के आवास में घुस कर चोरों ने मंगलवार की रात्रि लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
श्री सिंह ने दूरभाष पर बताया कि वह 11 मई से अपने पैतृक गांव इलाहाबाद जिले के कोहरार में हैं. प्रात: उनके भाई ने चोरी की सूचना दी. चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिये. चोरी गये सामान में 2.5 लाख के स्वर्णाभूषण एवं 50 हजार नगद शामिल है.
दूरभाष पर बाघमारा पुलिस को सूचना दी गयी है. डुमरा में रहने वाले भुक्तभोगी के भाई ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आलमीरा में रखे स्वर्णाभूषण एवं नगद चुराये गये हैं. चोरों को एक चाबी गोदरेज में मिल गयी होगी, जिससे उन्होंने अलमीरा खोलने का काम किया था. पीड़ित के आने के बाद मामला दर्ज होगा.