धनबाद : कोयलांचल में देर से ही सही ठंड ने दस्तक दे दी है. धुंध की हल्की चादर के बीच न्यूनतम तापमान लुढ़क गया. आसमान में बादलों का डेरा व तेज हवाओं के कारण बुधवार को पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा. पारा गिरने से कनकनी शुरू हो गयी. ठंडी हवाओं और तापमान में आयी गिरावट के चलते अब रात के साथ ही दिन में भी सरदी का असर तीखा हो गया है.
धनबाद शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड सहित विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर लोग अलाव जला रहे हैं. इधर, ठंड बढ़ने से मीट, मुरगा की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. इसी तरह से चाय व लिट्टी की दुकानों पर लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि गरीबों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जाने वाले कंबल अब तक प्रक्रिया में ही है. प्रशासन की ओर से अलाव की भी व्यवस्था नहीं है.