निरसा/कालूबथान: विधायक अरूप चटर्जी की अनुशंसा से निरसा प्रखंड की नौ सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा. ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, धनबाद ने आरइओ पथ से कालूबथान(38.79 लाख), पीडब्ल्यूडी पथ से केलियासोल हाइ स्कूल(84.50 लाख), पीडब्ल्यूडी पथ से कोयराबांक(60.45 लाख), बेलकूपा मोदी टोला से ङिारका मोगनाडीह(99.96 लाख), आंकद्वारा से चिरूडीह(100.789 लाख), पीडब्ल्यूडी पथ पाथरकुआं से बोड़िया पथ (44.58 लाख), कुसुमदाहा मोड़ से डुमरिया पथ(89.16 लाख), आरइओ पथ से पाबैंया आदिवासी टोला (75.68 लाख) तथा बेलकूपा मोड़ से गोपालगंज(100.14 लाख) का अधीक्षण अभियंता को प्राक्कलन समर्पित किया है.
प्राक्कलन राशि के आवंटन के साथ काम प्रारंभ किया जायेगा. इन पथों के बनने से निरसा दक्षिण क्षेत्र की सूरत बदल जायेगी. इनमें से कई पथ काफी जजर्र हो गये हैं. कुछ तो अभी भी मिट्टी के पथ ही हैं. इन पथों पर बारिश होने पर चलना दूभर हो जाता है. मासस के निरसा दक्षिण क्षेत्र कमेटी ने भी इन पथों का हाल सुधारने की मांग विधायक से की थी.