धनबाद. मेडिकल एवं इंजीनियिंग की कोचिंग कराने वाली संस्था आकाश इंस्टीट्यूट के देश में 127 से अधिक केंद्र हैं, जहां एक लाख दस हजार से अधिक स्टूडेंट्स अध्ययन कर रहे हैं. मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के अलावा आठवीं, नौवीं व दसवीं कक्षा के लिए फाउंडेशन स्तर का पाठ्यक्रम उपलब्ध है. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए यह फायदेमंद […]
धनबाद. मेडिकल एवं इंजीनियिंग की कोचिंग कराने वाली संस्था आकाश इंस्टीट्यूट के देश में 127 से अधिक केंद्र हैं, जहां एक लाख दस हजार से अधिक स्टूडेंट्स अध्ययन कर रहे हैं. मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के अलावा आठवीं, नौवीं व दसवीं कक्षा के लिए फाउंडेशन स्तर का पाठ्यक्रम उपलब्ध है. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए यह फायदेमंद है, जो एनटीएसइ, ओलिंपियाड, केवीपीवाई व बोर्ड परीक्षाओं की उच्च स्तरीय तैयारी करना चाहते हैं.
उक्त बातें निदेशक आशुतोष झा ने कही. इससे पहले उन्होंने उर्मिला इन्क्लेव, सरायढेला में आकाश इंस्टीट्यूट के नये केंद्र का उद्घाटन किया. कहा कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के अलावा झारखंड बोर्ड में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया जायेगा. साथ ही पाठ्यक्रम आधारित सामग्री भी उपलब्ध कराई जायेगी. संस्थान आइ ट्यूटर प्रयोगशाला से लैस है, जिससे स्टूडेंट्स पूर्व कक्षाओं को भी देख सकते हैं.
किसी स्टूडेंट्स की अगर कोई कक्षा छूट जाती है तो भी उससे वह उसे देख सकते हैं. इसके अलावा विशेष डाउट कक्षाएं, कमजोर स्टूडेंट्स के लिए एक विषय सत्र, शीर्ष छात्रों के लिए केंद्रित व सहायक कक्षाएं, व्यवस्थापक कर्मचारियों का दोस्ताना एवं सहयोगात्मक व्यवहार, व्यापक अध्ययन सामग्री, संपूर्ण टेस्ट सिरीज और मूल्यांकन प्रणाली झारखंड के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध है. उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक व एकेडमी के शिक्षक एवं प्रबंधन के लोग मौजूद थे.
लाखों को मिली सफलता : रांची, भागलपुर व धनबाद के केंद्र निदेशक आशुतोष झा ने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता दिलाने के उद्देश्य से यहां पहला केंद्र खुला है. यहां प्रधान कार्यालय से चयनित व प्रशिक्षित कॉरपोरेट शिक्षक व कर्मचारी सेवा देंगे. छात्रों के वित्तीय साधनों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम उपलब्ध हैं. 28 वर्षों से आकाश अपने बेहतर प्रणाली व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लाखों छात्र-छात्राओं को सफलता दिला चुका है.