धनबाद: जिले के प्रभारी और राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने कहा है कि राज्य के विकास के लिए रफ्तार और तेज करनी होगी. अधिकारियों एवं नेताओं में डेडिकेशन की कमी के कारण ही 13 सालों में सूबे का जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया. अब हम सबों को मिल जुल कर प्रयास करना होगा. वह बुधवार को न्यू टाउन हॉल में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दो करोड़, 98 लाख रुपये की आठ योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास, 26 करोड़, 16 लाख रुपये की लागत से कुल सात योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया. साथ ही 2507 लोगों के बीच 39 करोड़, 18 लाख, 25 रुपये की परिसंपत्ति वितरित की.
जेएमएम बड़ा भाई
श्री मल्लिक ने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है. फिर भी अपने राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है. यहां और भी कल कारखाने लगाने की जरूरत हैं, ताकि यहां के लोगों का भी समुचित विकास हो सके. उन्होंने कहा कि यहां बीसीसीएल है, उसे भी विकास में योगदान देना चाहिए. सीएम ने प्रत्येक पंचायत को दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा की है, इससे गांवों का विकास होगा. मुख्यमंत्री युवा हैं, उनमें कार्य करने की इच्छा शक्ति है, बस थोड़ा सा सभी लोगों का सहयोग मिले तो यह राज्य भी मॉडल बन जायेगा. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पैसे भेजती है लेकिन यहां खर्च नहीं हो पाता. जब पैसे ही खर्च नहीं होंगे तो विकास कहां से होगा. कांग्रेस विकास चाहती है, जेएमएम बड़ा भाई है और कांग्रेस छोटा भाई. दोनों मिलजुल कर राज्य का विकास करेंगे.