Advertisement
नया आदेश: आरक्षित सीट लेते ही बच्चे हो जायेंगे वयस्क
धनबाद: रेल यात्रियों की सुविधाअों में लगातार कटौती की जा रही है. नया नियम भी कम परेशान करने वाला नहीं. 10 अप्रैल 2016 से आप जैसे ही अपने बच्चे के लिए सीट या बर्थ रिजर्व करायेंगे तो काउंटर पर बैठे बाबू आपके बच्चों के लिए फुल टिकट बनायेंगे. हाफ टिकट नहीं, जो कि अभी बन […]
धनबाद: रेल यात्रियों की सुविधाअों में लगातार कटौती की जा रही है. नया नियम भी कम परेशान करने वाला नहीं. 10 अप्रैल 2016 से आप जैसे ही अपने बच्चे के लिए सीट या बर्थ रिजर्व करायेंगे तो काउंटर पर बैठे बाबू आपके बच्चों के लिए फुल टिकट बनायेंगे. हाफ टिकट नहीं, जो कि अभी बन रहा है. यानी बच्चों का किराया भी वयस्कों के बराबर होगा. रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है.
अब तक क्या
रेलवे में लंबे समय से पांच साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए सीट या बर्थ रिजर्व कराने पर आधा किराया देना पड़ता था. बोर्ड का नया आदेश यह है कि कि ट्रेन में अब पांच साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों को रिजर्व बोगी में सफर कराने पर आधा किराया लगेगा, लेकिन जैसे ही सीट या बर्थ का रिजर्वेशन करायेंगे तो पूरा किराया लगेगा.
रिजर्वेशन फार्म में होगा बदलाव
बोर्ड ने खास आदेश दिया है कि सभी रेलवे जोन में इस नियम के लागू होने के पहले रिजर्वेशन फार्म में बदलाव करें, फार्म में अब बच्चा को सिर्फ रिजर्वेशन बोगी में सफर करना है या उन्हें सीट चाहिए. ये कॉलम दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement