22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली जीएम ने की मैराथन बैठक

धनबाद: बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष कुमार सिंह ने शनिवार को राजस्व, फेंचाइजी और सिविल विभागों की मैराथन बैठक की. 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम छह बजे खत्म हुई. श्री सिंह ने इस माह का राजस्व वसूली का टारगेट 37 करोड़ का दिया. इसके साथ ही खराब मीटर अविलंब बदलने, ब्रेकर […]

धनबाद: बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष कुमार सिंह ने शनिवार को राजस्व, फेंचाइजी और सिविल विभागों की मैराथन बैठक की. 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम छह बजे खत्म हुई. श्री सिंह ने इस माह का राजस्व वसूली का टारगेट 37 करोड़ का दिया.

इसके साथ ही खराब मीटर अविलंब बदलने, ब्रेकर और स्वीच बदलने के साथ ही सिविल इंजीनियर को टीआरडब्ल्यू में आगजनी से क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत के लिए स्टीमेट तुरंत बनाकर देने को कहा.

कौन-कौन थे बैठक में : डिप्टी जीएम सीएल राय, डीडीए सत्यजीत घोष, धनबाद के अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो, चास के एसइ हरेंद्र कुमार सिंह, धनबाद के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, एरिया बोर्ड के स्थापना के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, सातों डिवीजन के इइ, सारे 21 सब स्टेशनों के एसडीओ, कनीय अभियंता , स्टोर के इइ, टीआरडब्ल्यू के इइ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें