Advertisement
हौसले की उड़ान भर रहा मो. शोहैब है मिसाल
असीत सहाय धनबाद : हौसले को जुनून का पंख लग जाए तो आसमान की भी ऊंचाई कम पड़ जाती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय डीफ एंड डंब क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाले मो शोहैब ने इसे सही साबित किया है. प्लस टू में अध्ययनरत सिजुआ के 19 वर्षीय निश:क्त मो. शोहैब पर शुरू से क्रिकेट […]
असीत सहाय
धनबाद : हौसले को जुनून का पंख लग जाए तो आसमान की भी ऊंचाई कम पड़ जाती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय डीफ एंड डंब क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाले मो शोहैब ने इसे सही साबित किया है. प्लस टू में अध्ययनरत सिजुआ के 19 वर्षीय निश:क्त मो. शोहैब पर शुरू से क्रिकेट का जुनून सवार है. उसने क्रिकेट को करियर बना लिया है.
पिता पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मो मुर्तजा को अपना आदर्श माननेवाले शोहैब ने स्थितियों से कभी हार नहीं मानी. 2012 में लाहौर (पाकिस्तान) में आयोजित दूसरे एशियाई डीफ एंड डंब क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद 18 से 26 अप्रैल 2015 को पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित टी 20 एशियाई डीफ एंड डंब क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने देश के लिए फाइनल में 98 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. दुर्भाग्यवश वह अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सका. भारत इस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहा. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से खुश होकर स्वदेश लौटने पर 18 मई 2015 को राष्ट्रपति भवन में भारत के उपराष्ट्रपति डॉ हामीद अंसारी ने सभी खिलाड़ियों का दिल खोलकर स्वागत किया.
इसके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीम के सम्मान में अपने निवास पर भोज का आयोजन किया. इससे पूर्व शोहेब के जज्बे व घरेलू क्रिकेट में उसके प्रदर्शन से प्रभावित होकर बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने 2013 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उसे सम्मानित किया था. पुरस्कार स्वरूप 25 हजार की नगद राशि भी उसे भेंट की थी. घरेलू क्रिकेट में मो शोहेद इम्तियाज हुसैन क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से खेलता है. वह राज्यस्तर पर धनबाद अंडर- 16 क्रिकेट टीम (सामान्य) के लिए भी खेल चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement