धनबाद: धनबाद जिले के लिंगानुपात के अनुरूप नहीं है धनबाद जिले की मतदाता सूची. मतदाता सूची में लिंगानुपात से कहीं कम नाम है महिला मतदाताओं के. इसे दूर करने के लिए छूटे हुए महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की सविकाओं का सहयोग लिया जायेगा.
मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का नाम जोड़ने पर जोर दिया गया.
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीज, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका मौजूद थी. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को घर-घर जा कर वैसी महिलाएं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तथा जिनकी आयु 18 वर्ष है का नाम ला कर बीएलओ को देंगी. बीएलओ से पावना रसीद ले कर पुन: महिला को ले जा कर देंगी.