धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर के समीप जेनरल स्टोर में बुधवार की शाम पुलिस ने छापामारी कर दर्जनों बैंक खाता, एटीएम, पैन कार्ड, वोटर आइ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत एक मोबाइल व लैपटॉप जब्त किये हैं. पुलिस दुकानदार नवल साव को पकड़ कर थाना लायी है. थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने इस बात की पुष्टि की है.
पुलिस नवल के बेटे रोहित वर्मा को खोज रही है. मूलत: नालंदा जिले के चंडी टीना गांव निवासी नवल के बेटे पर आरोप है कि वह पत्र-पत्रिकाओं में प्रचार कर फोटो पहचान करा इनाम देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह से जुड़ा हुआ है. एक ही व्यक्ति के नाम पर पता बदल कर बैंकों में खाते खोल जाने की आशंका है. कई बैंक खाते फरजी नाम व पते पर भी हैं.
विदित हो कि पुलिस ने पिछले माह बरमसिया में छापामारी कर फोटो पहचान करा ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था. तीन नाबालिग समेत पांच लोग पकड़े गये थे.
होटल से पांच पकड़े गये
हीरापुर लिंड्से क्लब स्थित मुस्कान होटल में छापामारी कर पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा.लैपटॉप व मोबाइल बरामद किये गये. पकड़े गये युवकों का कहना है कि वे लोग इंजीनियरिंग में नामांकन कराते हैं. ठगी का आरोप गलत है. बाद में पुलिस ने छानबीन के बाद सबको छोड़ दिया.