धनबाद: आइआइटी के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने भी जेइइ मेन के लिए आवेदन आदि की अधिकृत अधिसूचना जारी कर दी है.
आवेदन से लेकर परीक्षा व परिणाम आदि की सूचना जारी करने के साथ ही बोर्ड ने उम्मीदवारों को आवेदन करते समय विभिन्न बातों का ध्यान रखने की भी सलाह दी है, ताकि आवेदन फार्म भरने के समय किसी तरह की परेशानी न हो. आवेदन में उम्मीदवारों को मांगी गयी सूचनाएं देने के साथ ही अंगूठे का निशान भी अपलोड करना होगा. इसे पहचान चिन्ह के रूप में मांगा गया है.
तो नहीं कर सकेंगे आवेदन
सीबीएसइ बोर्ड ने अपने बुलेटिन में यह स्पष्ट किया है कि वर्ष 2011 में 12वीं की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी, जो उस वर्ष 12वीं में उत्तीर्ण नहीं हुए, वैसे विद्यार्थी जेइइ मेन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. जानकारों ने स्पष्ट किया कि वैसे विद्यार्थी वर्ष 2011 में आइआइटी जेइइ में शामिल हुए होंगे, उसके बाद वे वर्ष 2012 व वर्ष 2013 में भी जेइइ में शामिल हुए होंगे. ऐसे में वे चौथी बार जेइइ में शामिल नहीं हो सकते. क्योंकि सर्वविदित है कि जेइइ में शामिल होने के लिए तीन ही अवसर मिलता है.