Advertisement
आज नहाय-खाय के साथ छठ शुरू
धनबाद : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार को कद्दू भात से प्रारंभ हो रहा है, जो बुधवार को उदयाचलगामी सूर्य देवता को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा. छठ को लेकर परवैतीनों के घरों में तैयारी शुरू हो गयी है. रविवार को परवैतीन स्नान ध्यान कर भगवान भास्कर की आराधना कर चार दिवसीय […]
धनबाद : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार को कद्दू भात से प्रारंभ हो रहा है, जो बुधवार को उदयाचलगामी सूर्य देवता को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा. छठ को लेकर परवैतीनों के घरों में तैयारी शुरू हो गयी है. रविवार को परवैतीन स्नान ध्यान कर भगवान भास्कर की आराधना कर चार दिवसीय व्रत को पूरा करने का संकल्प लेंगी. नेम से आम की लकड़ी से मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल का भात, चने का दाल, कद्दू की सब्जी बना कर छठी मइया को भोग लगायेंगी. उसके बाद स्वयं ग्रहण करेंगी. परवैतीन द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के बाद अन्य लोगों के बीच कद्दू भात का प्रसाद वितरण किया जायेगा. सोमवार को लोहंडा है.
इसे खरना के नाम से भी जाना जाता है. खरना के दिन परवैतीन दिन भर निर्जल उपवास रखकर छठी मइया का स्मरण करेंगी. संध्या में स्नान कर छठी मइया की पूजा विधि विधान से करने के बाद उन्हें रसियाव, खीर, शुद्ध घी लगी रोटी, केला का भोग लगायेंगी.
भोग लगाने के बाद स्वयं खरना करेंगी. खरना के बाद सुहागिनों की मांग भरकर उन्हें सदा सुहागन रहने का आशिष देंगी. फिर खरना का प्रसाद वितरित किया जायेगा. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. बुधवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय पर्व संपन्न होगा. छठ को लेकर परवैतीन के घरों की सफाई हो चुकी है. छठ के बजनेवाले गीत वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं. पर्व को लेकर फल बाजार से लेकर सूप दौरा, आम की लकड़ी, पूजन सामग्री का बाजार सज गया है.
शक्ति मंदिर बांटेगा सामग्री
छठ पूजा को देखते हुए शक्ति मंदिर कमेटी द्वारा 17 नवंबर को सामग्री वितरित की जायेगी. कमेटी के सचिव अरुण भंडारी ने बताया कि कमेटी द्वारा हर साल छठ घाट पर फलों का बैग व्रतियों के बीच वितरित किया जाता है.
कई इलाकों में जलसंकट गहराया
छठ के ठीक पहले शहर में जल संकट गहरा गया है. शनिवार को दस जलमीनारों से केवल एक शाम ही जलापूर्ति हो पायी. कल भी जल संकट बरकरार रहने की संभावना है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मटकुरिया एवं पॉलिटेक्निक क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हुई.
जबकि शाम में गोल्फ ग्राउंड, गांधी नगर, धनसार, पुराना बाजार, स्टील गेट, मेमको, भूली एवं हिल कॉलोनी जलमीनार से जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हुई. छठ के ठीक पहले जल संकट से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक मैथन से ही जलापूर्ति में कटौती के कारण जल संकट गहराया है. आइएसएम के समीप पाइप लाइन की मरम्मत के कारण भी यहां जलापूर्ति बाधित हुई है. सोमवार तक जलापर्ति सामान्य होने की संभावना है.
पुटकी : जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच शनिवार को मुनीडीह में भाजपा नेत्री गीता सिंह ने साड़ी का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि जरूरतमंद भी छठ महापर्व में श्रद्धा भाव से भगवान भास्कर की आराधना कर सकें. मौके पर सुशीला देवी, तितली देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थीं. वहीं भूली ‘ए’ ब्लॉक हनुमान मंदिर के समीप भी उन्होंने 25 जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच भी साड़ी का वितरण किया. मौके पर सत्येंद्र कुमार सिन्हा, संतोष सिंह, राजू सिन्हा, छोटू रविदास, गोविंद कुमार, करण, दीपू के अलावा दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement