धनबाद/पुटकी: मछलीपट्टी पुटकी निवासी पति बबलू पोद्दार के दूसरी शादी करने के विरोध में रांची रातू रोड निवासी सुमन देवी (30) ने पुटकी आ कर जहर खा लिया. गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया.
जहां उसकी स्थिति में सुधार है. सुमन ने बताया कि उसका घर रांची में है, उसके दो बच्चे हैं. बीमारी के कारण दो साल पहले पति की मौत हो गयी थी. इसके बाद पुटकी का बबलू कारोबार के चक्कर में रांची आया था. इस दौरान उससे मुलाकात हुई. इसके बाद बबलू हमेशा घर आने जाने लगा. इसी वर्ष रजरप्पा में दोनों ने शादी की थी.
बबलू हमें रांची में छोड़ कर वह पुटकी में रहता था. आज सुबह पता चला कि वह दूसरी शादी कर रहा है. फोन पर बात करके वह पुटकी चली आयी. नेहरू पार्क में बुला कर बबलू को काफी समझाया, लेकिन वह दूसरी शादी पर अड़ा रहा. इसके बाद गुस्से में आकर जहर खा लिया. पुटकी पुलिस ने पार्क में बेहोश पड़ी सुमन को स्वास्थ्य केंद्र केंदुआडीह में भरती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया.