चंदनकियारी: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के झरना गुंदलीभीठा गांव जाने वाले रास्ते के एक धान के खेत में दो युवकों के शव पाये गये. गुरुवार 11 बजे लोगों ने शवों को देखा. दोनों को गोली मार कर हत्या की गयी है. फिर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से यहां फेंक दिया गया है.
एक को कपाल में दो गोलियां तथा एक को सीना तथ छाती में गोली मारी गयी है. लोगों द्वारा सूचना दिये जाने पर चंदनकियारी पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शवों की पहचान नहीं हो पायी है. जहां शव पाये गये हैं, वह स्थान चंदनकियारी- झरिया मुख्य पथ से करीब पांच सौ फीट की दूरी पर है और वह सुनसान है. एक मृतक के जूते में कोयले की काली लगी हुई है. इस आधार पर पुलिस को संदेह है कि कहीं न कहीं यह कोयला से जुड़ा हुआ व्यक्ति था. कोयला कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए गोली मारी गयी होगी. पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी हुई है.