धनबाद. जैकेट की जेब से मोबाइल निकाल कर भाग रहे दो युवकों का पीछा कर युवती ने उसे पकड़ कर ही दम लिया. सरायढेला पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. युवती का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पकड़े गये युवक झरिया मानबाद निवासी नंद किशोर के पुत्र रोहित कुमार (20) व गोविंदपुर-टुंडी रोड निवासी अरुण कुमार रमण के पुत्र जतीश कुमार (19) बताये जाते हैं.
क्या है मामला : न्यू कार्मिक नगर निवासी प्रमोद कुमार की बेटी सिवानगी रविवार को अपनी स्कूटी से ओजोन ग्लेरिया (कोला कुसमा) में खरीदारी करने आयी हुई थी.
स्कूटी से घर लौटने के क्रम में बाइक (जेेएच 10 डब्लू, 9535) पर सवार दोनों युवक सरायढेला थाना मोड़ के पहले चलती स्कूटी से युवती के जैकेट की जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया और रणधीर वर्मा चौक की तरफ भागे. लड़की की स्कूटी डगमगा गयी और वह गिरने वाली थी. लेकिन उसने संतुलन बनाया और उन दोनों का पीछा करने लगी.
बाइक सवार युवक पुलिस लाइन के पहले सीएमपीएफ कॉलोनी की तरफ मुड़े. लड़की ने उनकी बाइक देख ली. सरायढेला थाना के पहले मंदिर के पास लड़की ने अपनी स्कूटी से उन दोनों को धक्का मारा और हल्ला करने लगी. आस-पास के लोग तुरंत जमा हो गये और पुलिस भी पहुंच गयी. युवती दिल्ली में पढ़ाई करती है और अभी छुट्टी मनाने के लिए धनबाद अपने माता-पिता के पास आयी हुई है.