धनबाद: ओटीएस ( वन टाइम सेटलमेंट स्कीम ) की तिथि बढ़ा करअब 31 दिसंबर, 2013 तक कर दी गयी है. पहले यह 31 अक्तूबर तक ही थी. बिजली बोर्ड के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इसकी तिथि में बढ़ोतरी की है. जिन उपभोक्ताओं की लाइन कटी हुई है वे एक ही समय में सेटलमेंट कर अपनी लाइन जुड़वा लें , उनका ब्याज का पैसा माफ कर दिया जायेगा.
बिजली बोर्ड के राजस्व में कमी आयी : धनबाद एरिया बोर्ड में इस बार राजस्व में लक्ष्य से छह करोड़, 68 लाख रुपये की कमी आयी है. लक्ष्य था 37 करोड़, 42 लाख जबकि वसूली 30 करोड़, 74 लाख रुपये ही हुई है. यह जानकारी जीएम ने दी. बताया कि इस बार कम यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई. इसीलिए लक्ष्य में कमी आयी है. सितंबर माह का बिल अक्तूबर माह में वसूला गया था. अभी अक्तूबर में कमी आ सकती है. क्योंकि इस माह आंधी-पानी के कारण पूजा से लेकर अन्य दिनों में भी आपूर्ति कम हुई है. इस माह में सबसे अधिक वसूली धनबाद डिवीजन में हुई.
कई कर्मचारियों का तबादला : जीएम ने बताया कि गिरिडीह एरिया बोर्ड की अधिसूचना के साथ ही कई कर्मचारियों का दूसरे बोर्ड से गिरिडीह के लिए तबादला किया गया है. धनबाद के भी कर्मचारी का गिरिडीह तबादला किया गया है.