–लोकपर्व. छठ के आते ही चिंता की जाने लगी छठ घाटों कीकैलुडीह तालाब की सफाई युद्धस्तर पर शुरूफोटो3के-तालाबसफाई करते लोगकतरास. लोकपर्व छठ के करीब आते ही समाज में व्रतियों की श्रद्धा को लेकर सरोकार प्रकट हो रहे हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर तालाबों के जीर्णोद्धार के काम शुरू होने लगे हैं. गंदगी से अटे पड़े कैलूडीह छठ तालाब की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया. इससे यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है. स्थानीय समाजसेवी आनंदी यादव ने विधायक ढुलू महतो के सहयोग से मंगलवार से सफाई का काम शुरू करवाया है. सराहनीय पहल : कैलुडीह छठ तालाब गंदगी से अटा पड़ा है. गंदगी के साथ-साथ यहां का पानी भी दूषित हो गया है. आसपास के हजारों लोग इस तालाब के पानी पर ही निर्भर हैं. छठ महा पर्व नजदीक है. ऐसे में तालाब में गंदगी को लेकर यहां के लोग काफी परेशान हैं. इस परेशानी के मद्देनजर तालाब सफाई की पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि सफाई हो जाने से छठ व्रतियों को परेशानी नहीं होगी. सफाई कार्य में वार्ड-2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, देवराज यादव, नवल यादव, बबलू अंसारी, विजय यादव, पूरनचंद्र पांडे, चंदन कुमार, लालू यादव, युगल यादव, विजय गुप्ता आदि शामिल थे.महिलाओं की चिंता : सफाई हमेशा हो तालाब आने-जाने के मार्ग में चारों तरफ गंदगी है. रास्ते नालियों की गंदगी से भरे पड़े हैं. इससे काफी परेशानी होती है. सफाई होने से राहत मिलेगी.-ललिता देवी. 3के-ललिता देवीछठ के समय ही तालाब की सफाई होती है. साल के शेष दिन कभी भी तालाब की गंदगी पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. सफाई लगातार होनी चाहिए.- सरिता देवी. 3के-सरिता देवीतालाब में काफी गंदगी थी. नहाने-धोने में भी काफी दिक्कत हो रही थी. तालाब की सफाई होने से व्रतियों-श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी.- लछमिनिया देवी. 3के-लछमिनिया देवीआसपास के इलाकों की हजारों की आबादी इसी तालाब के पानी पर निर्भर है. बीसीसीएल प्रबंधन को लगातार इस तालाब पर ध्यान देना चाहिए. – नाबो देवी. 3के-नाबो देवी
BREAKING NEWS
–???????. ?? ?? ??? ?? ????? ?? ???? ??? ?? ????? ??
–लोकपर्व. छठ के आते ही चिंता की जाने लगी छठ घाटों कीकैलुडीह तालाब की सफाई युद्धस्तर पर शुरूफोटो3के-तालाबसफाई करते लोगकतरास. लोकपर्व छठ के करीब आते ही समाज में व्रतियों की श्रद्धा को लेकर सरोकार प्रकट हो रहे हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर तालाबों के जीर्णोद्धार के काम शुरू होने लगे हैं. गंदगी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement