0-खाद्य सुरक्षा : नये सिरे से होगा यूनिट आवंटन प्रभात इंपैक्ट का लोगो लगा देंसभी डीलरों के बीच बराबर-बराबर होगा आवंटनमुख्य संवाददाता, धनबादखाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने राशन कार्ड के वितरण एवं यूनिटों के आवंटन में गड़बड़ी को उपायुक्त केएन झा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने आपूर्ति विभाग को डीलरों के बीच नये सिरे से बराबर-बराबर यूनिट आवंटित करने का आदेश दिया है.क्या है मामलाखाद्य सुरक्षा कानून के तहत नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्ड के पीडीएस डीलरों के बीच यूनिट आवंटन में भारी गड़बड़ी हुई. किसी डीलर को छह सौ से अधिक तो किसी को डेढ़ सौ से भी कम कार्ड आवंटित हुआ. अंत्योदय कार्ड के वितरण में भी इसी तरह की गड़बड़ी हुई. किसी डीलर को 50 से 70 तो अधिकांश को एक भी यूनिट नहीं आवंटित किया गया. ऐसा दो-दो बार हुआ. प्रभात खबर ने 14 अक्तूबर एवं 28 अक्तूबर के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. गुरुवार को डीसी ने समाहरणालय में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा की. उन्होंने तत्काल इस गड़बड़ी को दूर करने का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी डीलरों के बीच यूनिटों का आवंटन बराबर-बराबर होगा. जल्द ही बंटेगा राशनडीसी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जिनका भी राशन कार्ड बना है उन्हें जल्द ही राशन मिलेगा. इस संबंध में भी आदेश दिया जा चुका है.
0-????? ??????? : ??? ???? ?? ???? ????? ?????
0-खाद्य सुरक्षा : नये सिरे से होगा यूनिट आवंटन प्रभात इंपैक्ट का लोगो लगा देंसभी डीलरों के बीच बराबर-बराबर होगा आवंटनमुख्य संवाददाता, धनबादखाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने राशन कार्ड के वितरण एवं यूनिटों के आवंटन में गड़बड़ी को उपायुक्त केएन झा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने आपूर्ति विभाग को डीलरों के बीच नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement