धनबाद : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजा पीटर ने राज्य में बालू घाट नीलामी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. रविवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बालू घाट में मुंबई के एक कंपनी के पक्ष में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता द्वारा लॉबिंग करना यह जताता है कि दाल में कुछ काला है.
सीबीआइ या किसी अन्य एजेंसी से इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने भोजपुरी, मगही भाषा विवाद के लिए भी हेमंत सरकार की आलोचना की. संगठन के विवाद पर कहा कि यहां पिंटू सिंह पहले भी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.
पार्टी ने तय किया है कि अब धनबाद जिले में केवल एक जिलाध्यक्ष रहेगा. पिंटू सिंह को यह जिम्मेवारी देते हुए संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया है.
बेकारबांध में स्वागत : इसके पहले धनबाद पहुंचने पर जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह के नेतृत्व में श्री पीटर का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष छोटन सिंह, महासचिव सुशील सिंह, पार्वती देवी, मो. हसीब खान, अरविंद राय, मुन्ना सिन्हा, जेके झा, भगवान दास शर्मा, पप्पू सिंह, प्रभाकर प्रसाद, धनलाल दुबे सहित अन्य नेता शामिल थे.