धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के नवाडीह में आइएसएम कर्मी गणोश चंद्र पाल के घर में 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से पांडरपाला निवासी 25 वर्षीय शकील की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात वह साथियों के साथ घर में चोरी करने घुसा था. उसने हाथ में सब्बल लिया हुआ था, जो तार से सट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
धनबाद थाना पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार गणोश चंद्र पाल आइएसएम परिसर में परिवार के साथ रहते हैं.
उनका मकान नवाडीह में हैं. घर दो मंजिला और घर के आगे कार रखने के लिए गैराज है. पार्षद अशोक पाल ने कहा कि घटना की खबर पाकर वह भी पहुंचे. तार काफी नीचे हैं. आज चोर मरा है. कल घर के सदस्य की भी मौत हो सकती है. गैराज की छत से साढ़े पांच फीट ऊपर तार है. जय प्रकाश नगर समेत कई इलाकों में हाइ टेंशन तार जमीन से 14 से 15 फीट ऊपर है. जहां लोगों को हमेशा खतरा है.