23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये सावधानियां बरतेंगे तो नहीं होंगे ठगी के शिकार

धनबाद: यदि आप जमीन या फ्लैट खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ी सी सावधानी बरतने पर आपको जिंदगी भर पछताना नहीं पड़ेगा. डीसी प्रशांत कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आम लोगों से आग्रह किया कि जमीन या फ्लैट खरीदने के पहले संबंधित विभागों से जांच जरूर करा लें. क्योंकि अकसर लोग धोखा खा […]

धनबाद: यदि आप जमीन या फ्लैट खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ी सी सावधानी बरतने पर आपको जिंदगी भर पछताना नहीं पड़ेगा. डीसी प्रशांत कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आम लोगों से आग्रह किया कि जमीन या फ्लैट खरीदने के पहले संबंधित विभागों से जांच जरूर करा लें.

क्योंकि अकसर लोग धोखा खा जा रहे हैं. जिंदगी भर की संचित पूंजी चली जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए डालसा काम कर रही है. इसके अलावा रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बड़ा सा होल्डिंग लगाया जा रहा है. अन्य जगहों पर भी बड़े-बड़े पोस्टर लगाये जायेंगे.

परचे भी बांटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक फर्जीवाड़ा में 117 जमाबंदी रद्द की गयी है और साढ़े चार सौ एकड़ जमीन को सरकार ने अपने कब्जे में लिया है. संवाददाता सम्मेलन में एडीएम अशोक कुमार सिंह, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, उप समाहर्ता जगबंधु महथा डीपीआरओ आनंद और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें