धनबाद: बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ कमेटी विवाद मारपीट तक पहुंच गया है. चुनाव कराने की मांग के लेकर वर्तमान कमेटी के खिलाफ शनिवार को भी गुरुद्वारा में धरना दिया गया और नारेबाजी की गयी. इस दौरान बड़ा गेट में तालाबंदी को लेकर विवाद हुआ. चाबी की मांग करने पर दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की, गाली-गलौज व मारपीट तक हुई.
कई लोगों के कपड़े फाड़ दिये गये. एक का पैर भी टूट गया है. दोनों पक्ष की ओर से बैंक मोड़ थाना में एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. बैंक मोड़ थाना प्रभारी राम प्रवेश कुमार ने कहा है कि एफआइआर दर्ज की गयी है.
दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस मामले को लेकर एक रिपोर्ट जिला पुलिस कप्तान को भेजी जायेगी. अशांति फैलाने के आरोप में दोनों पक्ष के लोगों पर दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस में शिकायत धार्मिक भावना को ठेस पहुंचायी : दलबारा
गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष दलबारा सिंह ने आवेदन में आरोप लगाया है कि 18 अक्तूबर को कुछ शरारती तत्वों ने बगैर किसी पूर्व सूचना के गुरुद्वारा में गाली-गलौज व नारेबाजी कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचायी. ऑफिस का ताला तोड़ कर जरूरी कागजात, फाइल व दान की नगदी राशि लेकर चले गये. उन्हीं लोगों ने 19 अक्तूबर को गुरुद्वारा के धार्मिक कार्य में बाधा डालते हुए नारेबाजी कर ताला तोड़ने की कोशिश की. रोकने पर मारपीट करने लगे. मेरे व गुरुचरण सिंह के कपड़े फाड़ दिये. अजीत सिंह ढडवाल, मोहन सिंह चावला, हरभजन सिंह, उनके दो पुत्र, महेंद्र सिंह राजपाल, गुरुचरण सिंह राजपाल, प्रीतपाल सिंह समेत के खिलाफ शिकायत की गयी है. डीसी, एसपी, एडीएम (लॉ एंड आर्डर), एसडीओ को भी आवेदन की कापी दी गयी है.
क्या है मामला
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कराने की मांग की जा रही है. शुक्रवार से ही गुरुद्वारा के समक्ष लोग धरना देकर विरोध जता रहे हैं. आरोप है कि गैर कनूनी तरीके से लोग कमेटी पर काबिज है. कमेटी का चुनाव अविलंब कराया जाना चाहिए. कमेटी के लोगों का कहना है कि संविधान के अनुसार चुनाव हुआ है. कमेटी का कार्यकाल वर्ष 2015 तक है कि तो फिर अभी चुनाव कैसे हो सकता है. दोनों पक्ष के लोग रात कर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ थाना में चक्कर काट रहे थे.
फंड का कर रहे दुरुपयोग : मनींद्र
दूसरे पक्ष के मनींद्र सिंह की ओर से बैंक मोड़ थाना में दिये गये आवेदन में आरोप है कि बड़ा गुरुद्वारा में गैर संवैधानिक ढंग से कमेटी बनाकर कुछ स्वार्थी तत्व गुरुद्वारा के फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं. शनिवार को हमलोग गुरुद्वारा में मत्था टेकने गये तो वहां पहले से मौजूद आरएस चहल, उनके पुत्र सोनू चहल, दलबारा सिंह, गुरुचरण सिंह, उनके पुत्र कमल, तेजपाल सिंह, हरनेक सिंह, सतपाल सिंह ब्रोका समेत तीन-चार लोगों ने मिल कर लाठी-डंडा से हमला कर दिया. मारपीट कर कपड़े फाड़ डाले व तीन हजार रुपये छीन लिये. इसके बाद दरबारा सिंह ने रिवाल्वर निकाल कर हवा में लहराते हुए कहा कि गुरुद्वारा से निकल जाओ नहीं तो जान मार देंगे.