बोर्रागढ़: आरएसपी कॉलेज व माडा जलमीनार को बचाने के लिए बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेंच कटिंग का काम शुरू हुआ. पुलिस के भय से किसी ने कार्य का विरोध नहीं किया.
प्रथम पाली के दौरान पांच डंपर, एक वॉल्वो मशीन व एक डोजर लगाया गया. मौके पर प्रबंधक सुरेश सिंह, सरोज पांडेय, बीके झा,आरसी पासवान, बस्ताकोला क्षेत्र के सीआइएसएफ एसआइ दरोगा मंडल, झरिया थाना के एएसआइ एसके शर्मा मौजूद थे. वहीं छात्र नेता अमित सिंह ने कहा कि प्रबंधन कॉलेज व जलमीनार बचाने के नाम पर ढोंग न करे. वाटर बोर्ड निवासी श्रीप्रकाश मिश्र ने प्रबंधन व प्रशासन पर एक सोची-समझी साजिश के तहत गरीबों का घर उजाड़ने का आरोप लगाया.
काम की गति से रोष
ट्रेंच का कार्य अगस्त 2011 में शुरू किया गया था. करीब 32 माह बाद तक इस्ट भगतडीह की ओर से 1.27 लाख क्यूब मीटर ओबी काटा गया है. काम की धीमी गति से सवाल उठता है कि क्या झरिया की पहचान बच पायेगी? काम की गति से लोगों में रोष है.