जीशान और राजेश बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सास-बहू की कहानी से इतर एकता कपूर भी कुछ नया करना चाहती हैं. उन्होंने इस सिलसिले में हमसे बात की और हम तैयार हो गये. शो का प्रोड्यूशर एकता एवं शोभा कपूर होंगी, जबकि को- प्रोडयूशर जीशान और राजेश होंगे. जीशान ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर से उनलोगों ने सिनेमा की परिभाषा बदल दी, इसलिए लोगों ने टीवी सीरियल की भी परिभाषा बदलने को कहा. ऐसे में ऐसे सीरियल का चयन किया गया है.
Advertisement
जीशान और राजेश बनायेंगे रियलिटी शो
धनबाद:हिंदी फिल्मों के राइटर डायरेक्टर धनबाद के जीशान कादरी और प्रोड्यूशर राजेश सिंह की जोड़ी अब छोटे परदे के लिए रियलिटी शो बनायेगी. यह शो गेम्स पर आधारित होगा, जैसा पहले नहीं बना है. शो अगले साल टीवी पर आने लगेगा. इसमें लगभग 56 एपिसोड होंगे और सब अलग-अलग होंगे. जीशान और राजेश बुधवार को […]
धनबाद:हिंदी फिल्मों के राइटर डायरेक्टर धनबाद के जीशान कादरी और प्रोड्यूशर राजेश सिंह की जोड़ी अब छोटे परदे के लिए रियलिटी शो बनायेगी. यह शो गेम्स पर आधारित होगा, जैसा पहले नहीं बना है. शो अगले साल टीवी पर आने लगेगा. इसमें लगभग 56 एपिसोड होंगे और सब अलग-अलग होंगे.
गैंग्स पार्ट थ्री अगले साल शुरू होगी : जीशान ने बताया कि सुप्रसिद्ध सिने निर्देशक अनुराग कश्यप के कहने पर उन्होंने गैग्स ऑफ वासेपुर पार्ट थ्री की कहानी के लिए सारी तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल से शूटिंग शुरू होगी और फिल्म वर्ष 2017 में रिलीज होगी. कहानी फैजल खान की हत्या के बाद से आगे बढ़ेगी और उसके बाद जितनी भी घटनाएं घटी उसे इसमें जोडा जायेगा. मसलन कोयला व्यवसायी सुरेश सिंह हत्याकांड, नजीर हत्याकांड आदि. इससे पहले की भी जिन घटनाएं को पहले की दोनों फिल्मों में समावेश नहीं किया जा सका था, उसे जोड़ा जायेगा. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग नहीं बल्कि जीशान करेंगे.
अगले साल रिलीज होगी सरबजीत : जीशान ने बताया कि सरबजीत अगले साल रिलीज होगी. इसमें ऐर्श्वया और रणदीप का चयन पहले ही कर लिया गया है. अब एक वकील की भूमिका का चयन किया जाना है. उसके बाद यह फिल्म फ्लोर पर जायेगी.
आज तक ब्रांड एंबेसडर नहीं : जीशान ने कहा कि प्राय: सभी प्रदेशों का अपना ब्रांड एंबेसडर है. लेकिन झारखंड ने अभी तक किसी को ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया है. सरकार को चाहिए कि धोनी को ही ब्रांड एंबेसडर बना ले. कम से कम उससे झारखंड की अलग पहचान तो बनेगी.
झारखंड में शूटिंग कभी नहीं
जीशान ने एक ओर झारखंड सरकार की सिनेमा नीति की जमकर आलोचना की वहीं यूपी सरकार और वहां के सीएम अखिलेश यादव की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गैंग्स थ्री की भी शूटिंग वाराणसी में ही करेंगे. यूपी में तीन करोड़ तक सबसिडी मिलती है, जबकि यहां उलटे 60 लाख रुपये तक टैक्स देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यूपी के बनारस का कल्चर बिहार-झारखंड से काफी मिलता जुलता है. इसलिए सभी लोग यहां के बजाय वहीं शूटिंग करना पंसद करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बने 15 साल हो गये, लेकिन बाहर में इसने पहचान तक नहीं बनायी है. झारखंड कहने पर विदेश तो क्या देश के हिस्से में लोग चौंक जाते हैं. जब धोनी का नाम लिया जाता है तब लोग इसे समझ पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement