17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल कारोबारी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

धनबाद /बरवाअड्डा : बरवाअड्डा के कोल कारोबारी मनोज गुप्ता को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. रकम नहीं मिलने पर जान मारने, बच्चे को स्कूल से अगवा करने की धमकी दी जा रही है. व्यवसायी की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से […]

धनबाद /बरवाअड्डा : बरवाअड्डा के कोल कारोबारी मनोज गुप्ता को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. रकम नहीं मिलने पर जान मारने, बच्चे को स्कूल से अगवा करने की धमकी दी जा रही है. व्यवसायी की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से व्यवसायी को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया है. शुकदेव नगर स्थित व्यवसायी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस ने धनसार से कारू नामक एक अपराधी को पकड़ा है.
पुलिस ने बिछाया था जाल : मनोज को विगत 27 सितंबर से ही लगातार धमकी मिल रही है. पैसे की मांग की जा रही है. तीन दिनों से पुलिस व रंगदारी मांगने वाले अपराधियों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है. अपराधी कतरास मोड़ के समीप मंगलवाार की रात पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. दरअसल हुआ यह कि अपराधी रकम लेकर कारोबारी को कभी सिटी सेंटर, कभी बैंक मोड़, कभी गया पुल के समीप, कभी बस्ताकोला, कभी झरिया अादि स्थानों पर बुला रहे थे. कारोबारी बताये स्थानों पर जा भी रहे थे. पीछे पुलिस रहती थी. इसकी भनक अपराधियों को लग गयी. वे सामने नहीं आये.

फोन पर अपराधी जिस तरह बात करता है उससे पता चलता है कि वह कारोबारी के घर, परिवार व एक-एक स्टाफ की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस की मदद लेने पर गंदी-गंदी गालियां देता है. फोन कॉल डिटेल्स से भी पुलिस को कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है. एक फोन का सीम मुजफ्फरपुर व दूसरा बोकारो के पते पर खरीदा गया है.
एसपी से कार्रवाई की मांग
कारोबारी को धमकी को लेकर जीटा के राजीव शर्मा व अमितेश सहाय बुधवार को एसपी से मिले और कार्रवाई की मांग की. बुधावर की रात तक व्यवसायी को फोन आते रहे व धमकी मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें