28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडुकी में पंद्रह दिनों में पांच लोगों की मौत

बरवाअड्डा़: गोविंदपुर प्रखंड के पंडुकी गांव में पिछले पंद्रह दिनों में पांच लोगों की मौत अज्ञात बीमारी से हो चुकी है़ मरनेवालों में दो महिलाएं एवं तीन पुरुष हैं. बीमारी से गांव की रीता कुमारी (13 वर्ष) की स्थिति गंभीर है. रविवार शाम से ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी है़ उसका इलाज घर में […]

बरवाअड्डा़: गोविंदपुर प्रखंड के पंडुकी गांव में पिछले पंद्रह दिनों में पांच लोगों की मौत अज्ञात बीमारी से हो चुकी है़ मरनेवालों में दो महिलाएं एवं तीन पुरुष हैं. बीमारी से गांव की रीता कुमारी (13 वर्ष) की स्थिति गंभीर है. रविवार शाम से ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी है़ उसका इलाज घर में ही चल रहा है़ रीता के परिजनों ने बताया कि वह रूक-रूककर बेहाेश हो जा रही है. उसकी स्थिति देख परिवार के लोग चिंतित हैं. हर एक-दो दिन पर गांव में हो रही मौतों से ग्रामीण भयभीत है़ं.

लोग इसे अंधविश्वास से भी जोड़कर देख रहे हैं. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते है़ गांव में सन्नाटा पसर जाता है़ ग्रामीण शिव प्रसाद पांडेय, पिंटु पांडेय, विनोद मल्लिक, राम प्रसाद तुरी ने बताया कि मंगलवार को सिविल सर्जन से भेंट करके गांव में चिकित्सा शिविर लगाने की मांग करेंगे. अचानक हुई मौतों से लोग कुछ समझ नहीं पा रहे हैं.

गुणी-ओझा की चांदी : गांव के बहुत कम ही लोग पीड़ित को लेकर डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे है़ अधिकतर लोग ओझा-गुनी का सहारा ले रहे है़ सोमवार को एक पीड़ित ने क्षेत्र के एक ओझा के पास ले जाकर इलाज कराया.
मृतकों की सूची : पिछले पंद्रह दिनों के भीतर मरने वालों में टुपली तुरीन, अश्विनी तुरी उर्फ सिनू, चौड़ाई महतो, अन्नपूर्णा देवी शामिल है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें