धनबाद: केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को दी जानेवाली मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. इस संबंध में सभी राज्यों को सूचित कर दिया गया है.
ऑनलाइन तरीके से भरे जानेवाले आवेदन का प्रिंटेड फार्म 20 अक्तूबर को राज्य सरकारों के माध्यम से संबंधित तकनीकी संस्थानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. 2013-14 के लिए यह आवेदन पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत लिया जा रहा है. इसमें राज्य से बाहर पढ़नेवालों को छात्रवृत्ति दी जाती है. केंद्र सरकार की ओर से फ्रेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदनों की जांच करने की तारीख 25 अक्तूबर तय की गयी है. राज्यों को कहा गया है कि वे आवेदनों की जांच 10 नवंबर तक हर हाल में पूरा कर लें.
इसके अतिरिक्त 11 से 20 नवंबर तक सभी राज्यों को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन कर उसे जमा करने का निर्देश दिया गया है. मंत्रलय के अवर सचिव प्रदीप कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश नयी तिथियों का अनुपालन करें. छात्रवृत्ति से संबंधित राशि के लिए केंद्र को प्रस्ताव प्रेषित करें.