17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह संकट है बड़ा भारी. आंधी न तूफान, बारिश न थंडरिंग, फिर क्यों रूठ गयी बिजली रानी

धनबाद: आंधी न तूफान, बारिश न थंडरिंग फिर भी धनबाद के लोग बिजली के लिए तड़प रहे हैं. विभिन्न कारणों से बिजली की आवाजाही लगी है. भादो की गरमी में बिजली नहीं रहने पर लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. डीवीसी के ट्रांसफॉर्मर ब्रेकर में खराबी : डीवीसी के ट्रांसफॉर्मर ब्रेकर में […]

धनबाद: आंधी न तूफान, बारिश न थंडरिंग फिर भी धनबाद के लोग बिजली के लिए तड़प रहे हैं. विभिन्न कारणों से बिजली की आवाजाही लगी है. भादो की गरमी में बिजली नहीं रहने पर लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है.
डीवीसी के ट्रांसफॉर्मर ब्रेकर में खराबी : डीवीसी के ट्रांसफॉर्मर ब्रेकर में आयी खराबी के कारण 30 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. सोमवार की दोपहर आयी खराबी को मंगलवार की शाम छह बजे दूर कर लिया गया. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि पुटकी में ट्रांसफॉर्मर ब्रेकर खराब होने से धनबाद शहरी क्षेत्र, पुटकी, कतरास एवं अन्य इलाकों में बिजली का संकट रहा. नया ब्रेकर लगाने के बाद बिजली सुचारू हो गयी है.
एक तो नीम ऊपर से करैला : डीवीसी का ब्रेकर खराब होने से बिजली संकट तो था ही ऊपर से पुटकी में एक होटल के पास 33 हजार की लाइन में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे खराबी आ गयी. वहां तार टूटने से रोटेशन पर मिल रही बिजली भी बंद हो गयी. ऊर्जा विभाग के हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि रात के साढ़े तीन बजे तक इसकी मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया था. डीवीसी की ओर से शाम पांच बजे तक लाइन सामान्य नहीं हो पायी थी. बिजली न रहने से इलाके के पांच लाख से अधिक लोग रात भर परेशान रहे.
दो माह मेें पांच बार आयी खराबी : डीवीसी के एसइ श्री रस्तोगी ने बताया कि ऊर्जा विभाग की व्यवस्था दुरुस्त न रहने से दो माह में पांच बार ब्रेकर में खराबी आयी. उनलोगों की ट्रांसमिशन व्यवस्था ठीक नहीं है. जरा भी लोड बढ़ने पर ट्रिपिंग शुरू हो जाती है. महीने में लगभग तीन सौ बार लाइन ट्रिप करती है.
मांग के अनुसार मिल रही बिजली : श्री रस्तोगी ने बताया कि ऊर्जा विभाग को उसकी मांग के अनुसार बिजली मिल रही है. उसे जरूरत के अनुसार 150 से 160 मेगावाट बिजली दी जा रही है. विभाग की इंटरनल समस्या के कारण खराबी आती रहती है.
चेयरमैन को भी अवगत कराया गया : ऊर्जा विभाग की समस्याओं के कारण यहां बिजली का संकट होता है. पिछले दिनों डीवीसी चेयरमैन के यहां आने पर उन्हें इसकी जानकारी दी गयी है. इसके बाबत ऊर्जा विभाग मुख्यालय से भी पत्राचार किया गया है.
पथराकुल्ही में दो सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा : पथराकुल्ही में मंगलवार को दो सौ केवीए का ट्रांसफॉमर लगा दिया गया. सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि कई दिनों से यहां सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था. लोड अधिक होने से ट्रांसफॉर्मर अक्सर जल जाता था. वहां अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें