Advertisement
501 सुहागिनों ने उठाया निसान
पालकी में बिराजे साईं राम ने किया नगर भ्रमण, बारिश में लगते रहे जयकारे धनबाद : साईं भक्तों में गजब का उत्साह था. सभी झूमते गाते ऊं साईं राम के जयकारे लगाते चल रहे थे. मेघ के बरसने का भी कोई असर नहीं. बस एक ही धुन थी निसान लेकर गंतव्य तक पहुंचना है. शनिवार […]
पालकी में बिराजे साईं राम ने किया नगर भ्रमण, बारिश में लगते रहे जयकारे
धनबाद : साईं भक्तों में गजब का उत्साह था. सभी झूमते गाते ऊं साईं राम के जयकारे लगाते चल रहे थे. मेघ के बरसने का भी कोई असर नहीं. बस एक ही धुन थी निसान लेकर गंतव्य तक पहुंचना है. शनिवार को यह दृश्य कोयलांचल में दिखा. साईं सेवक परिवार की तरफ से श्री नागेश्वर साईं मंदिर बेकारबांध के तीसरे स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह साढ़े आठ बजे से मंदिर परिसर से निसान और पालकी यात्र निकाली गयी. पहला निसान धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने उठाया. उसके बाद 501 सुहागिनों ने निसान उठाया.
सबसे आगे साईं राम के भजन की गंगा बहाता वैन चल रही थी, उसके पीछे गुलाब और रजनीगंधा के ताजा फूलों से सजी पालकी पर सवार साईं राम और उसके पीछे हाथों में निसान लिये साईं भक्त. पार्षद पूजा कुमारी भी यात्र में शामिल हुईं. आचार्य शैलेश पाठक के आचार्यत्व में पूजन कार्य संपन्न हुआ.
ये लोग थे सक्रिय
आनंद चौरसिया, अनिल सिंह, जितेंद्र पाठक, पिंकी कुमारी, रोहित, विक्की कुमार, बंटी, मोनू, तारा शांडिल्य, निशा, सुनीता, उदय कुमार, पप्पू, विशाल आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement