धनबाद . प्रधान डाक घर में कोर बैंकिंग सेवा परेशानी का सबब बन गयी है. बुधवार को लिंक नहीं रहने के कारण ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान कई ग्राहकों के साथ डाक कर्मियों की कहासुनी भी हुई.अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से ही लिंक नहीं है.
गोमो के सुनील महतो ने बताया कि पांच मिनट का काम कराने में मुङो दो घंटे का समय लग गया. कई दिन तो मुङो लिंक नहीं होने के कारण बिना काम कराये ही घर वापस जाना पड़ता है.
बेकार बांध के प्रति कुमारी ने बताया कि मुङो अपना बचत खाता अपडेट कराना है. दो मिनट का काम कराने में मुङो डेढ़ घंटा लग गया व कर्मचारी लिंक नहीं रहने की बात कह रहे थे.
कतरास के राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पांच मिनट का काम कराने में घंटा भर का समय लग जा रहा है. पोस्ट ऑफिस में ये कोई नयी बात नहीं. कई बार लिंक नहीं रहने के कारण बिना काम कराये भी वापस जाना पड़ा है.
स्टील गेट के अविनाश पंडित ने बताया कि सुबह से पोस्ट ऑफिस आये हैं, लेकिन लिंक नहीं होने के कारण मेरा काम नहीं हो पाया. तीन घंटे रहने के बाद अब घर वापस जा रहा हूं. आये दिन ऐसा होता है, लेकिन लगता है कि विभाग को इसकी चिंता ही नहीं है.