धनबाद: धनबाद थाना की पुलिस ने बाबूडीह में सेक्स रैकेट संचालक विकास कुमार साव (सोनारडीह), मौके से पकड़े गये ग्राहक मो नजीम (वासेपुर) और तीनों युवतियों को मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर धनबाद मंडल कारा भेज दिया. इंस्पेक्टर सह धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे के प्रतिवेदन पर दर्ज एफआइआर में उक्त पांचों को नामजद किया गया है.
आरोप है कि आइटीआइ के सेवानिवृत इंस्ट्रक्टर जुगल प्रसाद के आवास में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना पर छापामारी की गयी. सभी आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये. मौके से कंडोम, ब्लू फिल्म की सीडी, गर्भ निरोधक गोली, शक्तिवर्धक दवाएं व छह हजार से अधिक रुपये भी बरामद हुए थे. पुलिस मौके से बरामद टेलीफोन डायरी के आधार पर पुलिस रैकेट से जुड़े लोगों का सत्यापन कर रही है. कांड के अनुसंधानकर्ता डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार को बनाया गया है. पुलिस मकान मालिक जुगल प्रसाद के बारे में छानबीन कर रही है.
रोती रही विकास की पत्नी : सेक्स रैकेट संचालन के आरोप में गिरफ्तार विकास की पत्नी मंगलवार को धनबाद थाना पहुंची. हवालात में बंद पति से मिल कर वह काफी देर तक रोती रही. बार-बार वह पुलिस वालों से कहती सर विकास छूट जायेगा न, बेल हो जायेगी न. पुलिस वाले उसे आश्वासन देते रहे. गलत काम किया है जेल जा रहा है. थाना से नहीं कोर्ट से ही छूटेगा. दो बच्चे की मां को सुबह पता चला कि विकास पकड़ा गया है. उसने कहा कि वह यह नहीं जानती थी कि विकास सेक्स रैकेट चलाता है. विकास कहता था कि वह दो नंबर का कारोबार करता है.