28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर की जमानत याचिका खारिज

धनबाद : ठेकेदार से घूस लेने के आरोपी जेल में बंद बीसीसीएल के पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह के सब ऑर्डिनेट इंजीनियर सुरेंद्र पंडित की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रथम अरुण कुमार राय की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी. अभियोजन की ओर से सीबीआइ के […]

धनबाद : ठेकेदार से घूस लेने के आरोपी जेल में बंद बीसीसीएल के पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह के सब ऑर्डिनेट इंजीनियर सुरेंद्र पंडित की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रथम अरुण कुमार राय की अदालत में सुनवाई हुई.
अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी. अभियोजन की ओर से सीबीआइ के वरीय लोक अभियोजक कपिल मुंडा ने बहस की. पश्चिमी झरिया क्षेत्र के ठेकेदार मिठाई लाल ने उक्त इंजीनियर सुरेंद्र पंडित के खिलाफ सीबीआइ की धनबाद शाखा से शिकायत की थी. 25 जून 15 को सीबीआइ ने आरोपी इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा था.
देवघर भूमि घोटाला में पूर्व एसडीओ की जमानत पर सुनवाई : देवघर भूमि घोटाले के आरोपी देवघर के तत्कालीन एसडीओ रामनारायण राम की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रथम एके राय की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अगली तिथि 15 जुलाई 15 तक कर दी. सीबीआइ की ओर से कपिल मुंडा ने बहस की. मालूम हो कि देवघर में 826 एकड़ सरकारी जमीन का फर्जी डीड बनाकर निबंधन कराया गया था.
बार ने पांच अधिवक्ताओं को शो कॉज किया
बार परिसर में बन रहे भवन का काम रोकने के मामले को बार एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है. बार अध्यक्ष कंसारी मंडल की अध्यक्षता में गत 6 जुलाई को कार्यकारिणी की बैठक हुई.
इस दौरान निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले अधिवक्ताओं पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बार अध्यक्ष कंसारी मंडल व महासचिव देवीशरण सिन्हा के संयुक्त हस्ताक्षर से अधिवक्ता अहमद हुसैन अंसारी, अनिल सिंह, संतोष कुमार सिंह, मो. शादाब अंसारी व सैयद सरफराज अहमद को शो कॉज किया गया है. उन्हें तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें