धनबादः ऊर्जा, स्वास्थ्य, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिजली विभाग में आइटीआइ होल्डर व सुपरवाइजरों को मानदेय पर बहाल किया जायेगा. बिजली विभाग में कर्मियों की कमी दूर की जा रही है. बिजली विभाग को चार जोन में बांटने के बारे में शुक्रवार को प्रधान सचिव के साथ वार्ता होगी. वह धनबाद स्टेशन पर गुरुवार की रात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया को भले ही मुनाफा नहीं हुआ लेकिन कोलकर्मियों को बढ़िया बोनस मिला है. मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद से कांग्रेस की दूरी बढ़ी नहीं है. पूर्व की तरह नजदीकियां है. धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर मंत्री कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है. लेकिन इसका फैसला संगठन करेगा. कोलकाता से धनबाद पहुंचने पर मंत्री का स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इंटक नेता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, बीरेंद्र अंबष्ट, कांग्रेस के विजय कुमार सिंह, संतोष सिंह, उपेंद्र सिंह, अभिजीत राज, मिथलेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.